गुरुवार, 14 अगस्त 2025

15 अगस्त


15 अगस्त 

भारत का स्वतंत्रता दिवस 

15 अगस्त की तारीख वह तारीख है जब हम आजादी का जश्न मनाते हैं। 15 अगस्त को पूरे देश में बड़े उत्साह और गर्व के साथ आजादी का जश्न मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इसी दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। यही वह दिन है जब भारत करीब 200 वर्षों बाद गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। इस दिन देशवासियों को अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाई जाती है और देश के प्रति समर्पण का संकल्प लिया जाता है। 

कुछ और देशों का स्वतंत्रता दिवस 

दक्षिण कोरिया को भारत से दो साल पहले ही जापान से आजादी मिली थी. 15 अगस्त 1945 को , अमेरिका और सोवियत फोर्सेज ने कोरिया को जापान के कब्जे से आजाद कराया था. तब से हर साल यहां 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. दक्षिण कोरिया में इस दिन को नेशनल हॉलीडे होता है. उत्तर कोरिया को भी 15 अगस्त 1945 को ही जापान के कब्जे से मुक्ति मिली थी. आजादी के 3 साल बाद इसका कोरिया का विभाजन हो गया और साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया दो अलग-अलग देश बन गए. लेकिन दोनों का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ही होता है. उत्तर कोरिया में भी 15 अगस्त को छुट्टी रहती है. बहरीन को 15 अगस्त के दिन ब्रिटेन से मुक्ति मिली थी. 1960 के दशक से ही ब्रिटेन की फोर्सेज ने बहरीन छोड़ना शुरू कर दिया था, लेकिन 15 अगस्त 1971 को दोनों देशों के बीच एक संधि हुई, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के रूप में ब्रिटेन के साथ संबंध कायम रखे. हालांकि बहरीन में स्वतंत्रता दिवस दिवंगत शासक ईसा बिन सलमान अल खलीफा के सिंहासन पर चढ़ने के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को मनाया जाता है. 15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन जर्मनी के कब्जे से मुक्त हुआ था. ये दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है. 5 अगस्त 1940 को ही लिकटेंस्टीन सरकार ने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की थी. तब से लिकटेंस्टीन भी भारत की तरह 15 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.साल 1880 से फ्रांस ने कॉन्गो पर कब्जा कर रखा था. 15 अगस्त 1960 को अफ्रीकी देश कॉन्गो फ्रांस से आजाद हुआ था. इसके बाद यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना. इससे पहले ये फ्रांस के कब्जे में होने के कारण फ्रेंच कॉन्गो के नाम से जाना जाता था. क्षेत्रफल की दृष्टि से कॉन्गो अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें